-एम्स को मिली प्रथम चरण की 81.09 एकड़ जमीन
-विभागीय प्रयास से एम्स के बनने का रास्ता हुआ साफ

दरभंगा,6 सितंबर । दरभंगा में जल्द एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इसे लेकर पहले चरण में जमीन हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मंगलवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन की मौजूदगी में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृपा नाथ मिश्र एवं अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा के द्वारा भारतीय गैर न्यायिक स्टाम पत्र पर हस्ताक्षर कर एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. माधवानन्द कार को प्रथम चरण की एकासी एकड़ नौ डिसमिल छः सौ पचास वर्गकड़ी भूमि का हस्तान्तरण किया गया. एम्स की ओर से डॉ. माधवानन्द कार ने भारतीय गैर न्यायिक स्टाम पेपर पर हस्ताक्षर कर इसे ग्रहण किया.

गौरतलब है कि एम्स के भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिये विधिवत भूमि हस्तान्तरण की मांग एम्स के कार्यपालक निदेशक द्वारा की जा रही थी. प्रथम चरण की भूमि विधिवत स्टाम पेपर पर हस्तान्तरित हो जाने के पश्चात अब एम्स के लिए भवन, चाहरदिवारी एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ हो गया है. इस अवसर पर उपस्थित अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, डीसीएलआर सदर राकेश रंजन,अंचलाधिकारी, सदर इन्द्राशन साह,अंचलाधिकारी, बहादुरपुर अभयपद दास ने साक्ष्य के रूप में स्टाम पेपर पर अपने- अपने हस्ताक्षर किये.

गंभीर रोगों के बेहतर इलाज की होगी व्यवस्था-

उल्लेखनीय है कि एम्स में विभिन्न गंभीर रोगों का बेहतर से बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जाता है.दरभंगा में एम्स का शीघ्र निर्माण हो जाने से मिथिलाचंल, तिरहुत, कोशी एवं पूर्वांचल के सभी जिलो के साथ पड़ोसी देश के नागरिकों को भी अब बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में डॉ कार ने बताया कि एम्स निर्माण के रास्ते में पहला स्टेप लिया गया. उसके बाद आगे की कार्रवाई तेजी से की जायेगी. इसके लिये विभागीय प्रयास तेज किये जायेंगे. इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर निर्माण कार्य की दिशा में जल्द ही पहल की जायेगी.

कहा कि एम्स बन जाने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी. इसके लिये उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. डॉ कार ने कहा कि एम्स बनाने के लिये सभी का सहयोग मिल रहा है. सभी के सामूहिक प्रयास से एम्स बनने का सपना जरूर साकार होगा. इसके लिये वह प्रयास करते रहेंगे.

उक्त अवसर पर सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.