दरभंगा, 07 सितम्बर 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन, विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में दरभंगा जिला हेतु अनुशंसित 48 निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर अनुशंसित सफल अभ्यर्थियों की सूची को दरभंगा जिला के बेवसाईट https://darbhanga.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
  
उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे सभी संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र/कागजातों के साथ 19 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 11ः30 बजे भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सभागार, समाहरणालय दरभंगा में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उनके सभी वांछित कागजातों का सत्यापन किया जा सके।
  
उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी 19 सितम्बर को किसी वैध कारणवश उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे अभ्यर्थी विशेष परिस्थिति में सभी वांछित कागजातों का सत्यापन के लिए जिला स्थापना शाखा, समाहरणालय दरभंगा में 21 सितम्बर 2022 तक निश्चित रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
  
अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र मूल प्रति के साथ स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट), शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति (मैट्रिक/इंटर), आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी प्रमाण-पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी से संबंधित शपथ पत्र, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मूल में, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं पूर्व में नियोजित पदस्थापित कार्यालय से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।