डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ आज 7 सितंबर, 2022 को सदर प्रखंड स्थित रानीपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं पंचायत भवन में किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है।

आज शिविर के प्रथम दिन संस्थान की छात्राओं (स्वयंसेविकाओं) का शिविर के दौरान अनगिनत गतिविधियों के लिए पंजीयन कराया गया तथा इन्हें विभिन्न समूहों में बांटा गया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में मौजूद सभी छात्र- छात्राओं तथा ग्रामीणों के समक्ष लघु नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का ज्ञान तथा विभिन्न बीमारियों के कारण , लक्षण एवं सावधानी बताकर उनसे बचाव एवं छुटकारा पाने की जानकारी जनसमूह को दी, जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, बच्चे एवं ग्रामीणों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी ने पर्सनल हाइजीन पर व्याख्यान दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।