ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अलुम्नाई एसोसिएशन के प्रबन्ध समिति की एक बैठक आज दिनांक 08.09.2022 को अपराह्न 12.30 बजे विश्वविद्यालय जन्तु विज्ञान विभाग में संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. के. वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रथमतः सदस्यों द्वारा सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत संघ के रजिस्ट्रेशन पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया और इस प्रक्रिया में संघ की स्थापना से लेकर इसके रजिस्ट्रेशन तक विश्वविद्यालय प्रशासन विशेषकर माननीय कुलपति प्रोफेसर एस. पी. सिंह के बहुमूल्य निर्देशन के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक में रजिस्ट्रेशन के पश्चात संघ की कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया की विश्वविद्यालय द्वारा नए परीक्षा भवन में उपलब्ध कराये गए कमरा में संघ का कार्यालय स्थापित किया जाये । इस सम्बन्ध में बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी और सदस्यों ने संघ के कार्यालय हेतु स्थान उपलब्ध कराने के लिए माननीय कुलपति और कुलसचिव महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।
संघ के सदस्यता अभियान और सदस्यों के डाटा बेस तैयार करने पर भी बैठक में मंथन हुआ और निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय वेबसाइट पर एलुमनाई पोर्टल और फेसबुक पेज जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सदस्यता अभियान को तेज किया जाए ।
आज की बैठक में संघ के अध्यक्ष के अतिरिक्त सचिव डॉ. दिवाकर झा, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार, सदस्य डॉ. अवनि रंजन सिंह, डॉ. मो. ज्या हैदर एवं श्री काली चरण मिश्र उपस्थित थे ।