-जिले में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम जुड़े कई पदाधिकारी
मधुबनी । 9 सितंबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 सितंबर को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य देश से 2025 तक क्षय रोग (टीबी) का उन्मूलन करना है। राष्ट्रपति के इस वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन जिले में भी किया गया कार्यक्रम के तहत जिले से सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर सहित अन्य कर्मी जुड़े रहे ।
टीबी उन्मूलन के लिए चल रहा अभियान-
जिला यक्ष्मा अधिकारी डॉ. जी. एम. ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिले में जिला यक्ष्मा केंद्र का टीबी के खिलाफ मजबूती से अभियान चल रहा है। इसके लिए सदर अस्पताल से लेकर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर लोगों की नियमित जांच की जा रही है। ईंट-भट्ठों, झुग्गी झोपड़ियों, धूल-मिट्टी से भरे कार्य स्थलों पर भी समय-समय पर जांच शिविर भी लगाया जा रहा है। अगर जांच में टीबी रोग के लक्षण मिलते हैं, तो उनका इलाज शुरु किया जाता है। उसकी पूरी जानकारी निक्षय पोर्टल पर भी दी जाती है।
आम लोग भी करें सहयोग-
डॉ.जी. एम. ठाकुर ने बताया कि जिले में टीबी की विश्वसनीय जांच व सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए जैसे ही आपको टीबी के लक्षण दिखे, न घबराएं व लजाएं। सीधे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू कर दें। अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें। इससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। टीबी उन्मूलन के लिए आम लोग का सहयोग आवश्यक है।
टीबी के लक्षण
दो हफ़्ते या अधिक समय तक खांसी आना; पहले सूखी खांसी तथा बाद में बलगम के साथ खून का आना
रात में पसीना आना; चाहे मौसम ठंड का क्यों न हो
लगातार बुखार रहना
थकावट होना और सांस लेने में परेशानी होना
वजन घटना
बचाव के उपाय
जांच के बाद टीबी रोग की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स लें।
मास्क पहनें तथा खांसने या छींकने पर मुंह को पेपर नैपकीन से कवर करें।
मरीज किसी एक प्लास्टिक बैग में थूकें।
मरीज हवादार और अच्छी रौशनी वाले कमरे में रहें। एसी से परहेज करें।
पौष्टिक खाना खाएं। योगाभ्यास करें।
बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तम्बाकू, शराब आदि से परहेज करें।
भीड़भाड़ वाली गंदी जगहों पर जानें से बचें।