समस्तीपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज शहर के विभिन्न मार्गों पर झन्डा, बैनर और तख्ती लेकर समस्तीपुर जिला को सूखा क्षेत्र घोषित करने, सभी किसानों का के सी सी ॠण माफ करने, जीविका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण माफ करने, सभी किसानों को विद्युत कॄषि कनेक्शन देने, उचित मूल्यों पर सभी किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी रोकने, सिंचाई की व्यवस्था करने, सभी किसानों बिजली बिल माफ करने एवं 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग कर रहे थे।

इस अवसर पर स्टेशन चौक पर जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई जिसे सन्गठन के जिला सचिव ललन कुमार, माले के जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार राय, टिन्कू यादव, राम नारायण राय, राम कुमार, मनोज कुमार सिंह, शन्कर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, दिनेश सिंह, रौशन कुमार, लोकेश राज,दिपक यदुवन्शी एवं अनिल चौधरी ने सम्बोधित किया।

जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों का 11 लाख करोड़ ॠण एवं 5 लाख करोड़ टैक्स माफ जब कर सकती है तो किसानों का के सी सी ॠण एवं जीविका और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण माफ क्योँ नहीं किया जा सकता है। किसान विरोधी मोदी सरकार और बिहार की महागठबन्धन सरकार से हम मांग करते हैं कि समस्तीपुर जिला को सूखा क्षेत्र घोषित करे और किसानों के सभी फसलों का पूर्ण मुआवजा दे। जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम रासायनिक खाद की कालाबाजारी न सिर्फ जारी है बल्कि उंचे कीमतों पर खाद का वितरण खाद माफिया के द्वारा खुलेआम किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सभी मान्गो को पूरा करे जिला प्रशासन अन्यथा किसान महासभा चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।