दरभंगा। भारत सरकार की संस्थान खादी ग्रामोद्योग आयोग और सृजन मिथिला दरभंगा के द्वारा मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकारों को आर्थिक रूप से और मार्केटिंग में भी भी सहयोग करने हेतु प्रधान मंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत 60 महिलाओं को मदद करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्ययालय पटना से श्री गोपाल कुमार और दिनेश visist के साथ दरभंगा के एलडीएम सिर एवम जिला उद्योग केंद्र से श्री नन्द किशोर जी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि को सृजन मिथिला के निदेशक श्रीमती पुतुल चौधरी और संस्थापक श्री राजेश कुमार चौधरी ने पाग और डोप्टा से सम्मानित किया। कार्यक्रम से सभी मिथिला पेंटिंग के कलाकार काफी उत्साहित थे। यह कार्यक्रम पूअर होम कैंपस में आयोजित हुआ।

दरभंगा से राजू सिंह कि रिपोर्ट ।