विभूतिपुर। आज दिनांक -10/09/2022 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0)लोकल कमिटी विभूतिपुर की ओर से निरीक्षण भवन सिघिया घाट में कामरेड श्याम किशोर कमल की अध्यक्षता मे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर को सम्बोधित करते हुए विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए 22 सितम्बर को पटना रैली को सफल बनाने का आह्वान किए ।कामरेड शाह जाफर इमाम ने पार्टी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किए तथा कामरेड मनोज कु गुप्ता ने पार्टी संविधान पर विस्तार से चर्चा किए।
इस शिविर में सोनबार चक्र सलखन्नी सिघिया बुजुर्ग दक्षिण सिघिया बुजुर्ग उत्तर बेलसंडीतारा भरपुरा पटपारा चोचाही आदि ब्राच के साथियों ने भाग लिया । इस शिविर में सिया प्रसाद यादव जागेश्वर महतो अरविंद कुमार दास क्रांति कुमार उमेश दास दिलीप पंजियार राम ग्यान महतो ललन सिंह इसमाइल आजाद आदि ने सम्बोधित करते हुए 22 सितम्बर को पटना रैली को सफल बनाने का आह्वान किए ।
10 Sep 2022
