ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह , प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद को आज ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के द्वारा 2020-21 के लिये दिया गया प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने सौपा । इस अवसर पर माननीय कुलपति ने इस कार्य में लगे सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से उपलब्धि हासिल की जाती है। इस मामले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसके कारण ही हिंदुस्तान का ये 11 वां एवं बिहार का पहला उच्च शिक्षण संस्थान बन गया है जिसने अपना डेटा ससमय अपलोड करने का काम किया है।
विदित हो कि ऐशे का डेटा प्रति वर्ष ऑनलाइन लोड करने का प्रावधान है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण शायद पोर्टल नहीं खोला गया था। ऐशे का डेटा लोड करना अत्यावश्यक होता है। इसके नहीं करने से संस्थान नैक भी नहीं करवा सकता है। विकास के सारे काम रुक सकते हैं। अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए नैक अत्यावश्यक होता है। ऐशे से सरकार को योजना बनाने में काफी मदद मिलती है।
17 Jan 2022