ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सी. एम. कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग द्वारा सांख्ययोग विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली तथा श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में पातंजल योगसूत्र (व्यासभाष्य) के विभूतिपाद पर दस दिन के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों स्वरूप में होने वाली यह कार्यशाला 15 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी । सी. एम. कालेज के संस्कृत विभाग में आकर कार्यशाला हेतु पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क मात्र 100 रूपये रखा गया है।
सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को कार्यशाला समापन के उपरान्त प्रमाणपत्र दिया जाएगा । राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सांख्ययोग, विभागाध्यक्ष श्री मार्कण्डेय नाथ तिवारी द्वारा भेजे गए आग्रहपत्र पर सी. एम. कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार झा की अनुशंसा को प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग को राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा योग विषय पर इस तरह के कार्यशाला में संयुक्त तत्वाधान हेतु अवसर प्रदान करना निश्चित रूप से महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग की महत्ता को देखते हुए महर्षि पतंजलि के योगसूत्र पर इस तरह की कार्यशाला निश्चित रूप से सम्पूर्ण विश्व के मानव समुदाय के लिए हितकारी सिद्ध होगी । संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार झा ने प्रधानाचार्य द्वारा इस कार्यशाला की अनुमति देने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि योगसूत्र योग दर्शन का आधार एवं सर्व प्राचीन ग्रन्थ है, इस ग्रंथ के चार विभाग है – समाधि, साधन, विभूति एवं कैवल्य। जिसको जानकर मनुष्य योग में विशिष्टता को प्राप्त कर सकता है।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में 25 सितंबर बृहस्पतिवार को 11 बजे से होगा, जिसमें मुख्य अतिथि श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक होंगे। कार्यशाला की तैयारी से सम्बंधित बैठक में प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. झा के अलावा विभागीय अतिथि प्राध्यापक डॉ. शशिभूषण भट्ट , अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक श्री अमित कुमार झा, प्रो. आलोक रंजन तिवारी, प्रो. दिवाकर सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार विभू आदि उपस्थित हुए तथा सभी ने कार्यशाला के सफलता की शुभकामना दी।