दरभंगा, 14 सितंबर 2022 :- नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से Ascensive Educare कंपनी लिमिटेड लिमिटेड द्वारा 11 कंपनियों के लिए 21 सितंबर 2022 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
Saint Gobain, Bentler Automation, Chrome well Engineering Pvt Ltd,, Kuebler Automation India Pvt Ltd, KCTR VARSHA AUTOMOTIVE Pvt Ltd, Viscon Rubbers Pvt.Ltd, Active Chromewell Exhaust Pvt Ltd, Radiance Polymers, Raviraj Hi-Tech Pvt Ltd, Ganesh Bhel & Chat product Pvt Ltd, Prettl Automative India Pvt Ltd के लिए 12वीं, और आईटीआई एवं डिप्लोमा से उत्तीर्ण अभ्यर्थी हेतु एनएपीएस अप्रेंटिस एवं Contractual Staff के लिए प्रशिक्षण के कुल – 160 पद हेतु रिक्ति की सूचना दी गयी है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 19 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 8000 से 20000 (कार्य के अनुसार अलग-अलग कंपनी के लिए) रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद पुणे महाराष्ट्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इसलिए सभी योग्य अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal(www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।