उजियारपुर इनौस का प्रखंड सम्मेलन 30 जनवरी को कराने का निर्णय ।

उजियारपुर , 18 जनवरी 2022 । प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत कोरबद्धा गाव में अर्जून दास के निवास स्थान पर इन्क्लाबी नौजवान सभा इनौस के प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो० कमालुद्दीन की अध्यक्षता और प्रखंड सचिव मो० अलाउद्दीन के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार और जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह भी मौजूद थे। युवाओं को झांसा देकर सरकार में आये नीतीश कुमार को चुनाव में किये गये 19 लाख रोजगार देने की वायदा पूरा करने की मांग को लेकर 30 जनवरी को इनौस का प्रखंड सम्मेलन कोरबद्धा में करने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में उपस्थित प्रखंड कमेटी सदस्यों ने पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया है ।

बैठक में मधुकर कुमार, अर्जुन दास , बिनो दास, ललित कुमार सहनी, राजीव कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, मो० तकी अहमद, मो० शमीम, बबलू कुमार, महेश सिंह, रोहित कुमार सिंह, सोनेलाल सिंह, मो० शहजाद, दिनेश कुमार सिंह,श्याम सुन्दर सिंह, फुलेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, तीलो कुमार, तिलक सदा, रोहित कुमार आदि मौजूद थे ।