दरभंगा, 17 सितम्बर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
#MNN@24X7 सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए जिला में गठित 17 कोषांगों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिक आम निर्वाचन हेतु 17 कोषांग बनाये गये हैं, जिनमें कार्मिक कोषांग, ई.वी.एम. कोषांग, सामग्री कोषांग, स्वीप कोषांग,वाहन कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, जिला संचार योजना एवं डी.ई.एम.पी. निर्माण कोषांग, मतपत्र, मतदाता सूची एवं पेपल सील कोषांग, बज्रगृह कोषांग, कार्मिक कल्याण एवं कोविड – 19 प्रबंधन कोषांग, आई.टी. एप्लीकेशन/समाधान/एफ.आर.एस/ओ.सी.आर एवं बेवकास्टिंग प्रबंधन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतगणना कोषांग एवं निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग शामिल हैं।
कार्मिक कोषांग के समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी संबंधित पदाधिकरी/कर्मियों का अच्छी तरह से प्रशिक्षण करा लिया जाए, ताकि उन्हें मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर लिया गया है।
ई.वी.एम. कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एफ.एल.सी का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि अच्छी तरह से ई.वी.एम. बक्सा को चेक कर लिया जाए।
उन्होंने सामग्री कोषांग को निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ के लिए कितना-कितना साम्रगी की आवश्यकता होगी, इसकी आकलन कर लिया जाए। बारिश को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित मतदान करने हेतु सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आपदा प्रभारी से समन्वय स्थापित कर प्लास्टिक शिट्स की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया।
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था ससमय कर लेने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को पूर्ण सभी मतदान केन्द्रों का सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ण से चिन्ह्ति मतदान केन्द्र पर ही मतदान करावें, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें।
विधि-व्यवस्था कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन से 48 घंटे पूर्व ही सभी बूथों का निरीक्षण कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी बुनियादी सुविधा यथा – पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप इत्यादि की व्यवस्था मतदान से पूर्व ही करा लें।
उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी संबंधित दण्डाधिकारियों को मतदान के दौरान कम से कम तीन बार मतदान केन्द्र का भ्रमण करेंगे।
उन्होंने मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतदान मुद्रण केन्द्र पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन को हर हाल में 08 अक्टूबर तक बज्रगृह की भवनों की मरम्मति एवं बैरकेडिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह बनाने हेतु दुकानों को अतिशीघ्र खाली करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सिविल सर्जन, दरभंगा को मतदान तिथि को सभी मतदान केन्द्रों पर दवा का किट्स, ओ.आर.एस., डिस्पोजेबल मास्क के साथ-साथ मेडिकल टीम का गठन कर लेने का निर्देश दिया।
निर्वाचन कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी कोषांगों का पत्र ससमय कोषांगों को भेजा जाए, ताकि कोषांगो को निर्वाचन कार्य करने में कोई परेशानी नहीं हो।
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण के मतदान हेतु प्रेक्षक की उपस्थिति में 26 सितम्बर को प्रथम रैण्डमाईजेशन तथा 07 अक्टूबर को द्वितीय रैण्माईजेशन का कार्य कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गा कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय लेखा पंजी संधारित कर लें।
इसके साथ ही उन्होंने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित कोषांग के कार्य दायित्व को अच्छी तरह पारदर्शित के साथ करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी कृष्ण नन्दन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर एवं कंचन झा, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपुर मनोज कुमार पवन, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) नवीन कुमार ठाकुर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई.टी. प्रबंधक संजय सहनी, सहायक नोडल आई.टी. कोषांग पूजा चौधरी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
17 Sep 2022