दरभंगा, 18 जनवरी 2022 :-दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी।
बैठक में आपूर्ति विभाग से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों के निष्पादन की समीक्षा की गयी। वैसे वाद जिनमें अभी तक प्रति शपथ पत्र दायर नहीं किया गया है, संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को उन मामलों में प्रति शपथ पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में गैस एजेंसियों के गैस डिलीवरी की स्थिति, जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा ई-पॉश मशीन के उपयोग की समीक्षा की गयी और स्थिति प्रशंसनीय पाया गया।
बैठक में बताया गया कि खाद्यान्न की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है।
बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं सभी पणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
वही अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल बैठक में ऑनलाइन उपस्थित थे।
18 Jan 2022