#MNN@24X7 चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2022 (CET-Int-B.Ed. -2022) में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर दिनांक 19.09. 2022 (सोमवार) से ऑफलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परिसर स्थित जुबली हॉल में नामांकन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। पहले दिन के काउंसिलिंग के लिए 300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था,जिसमें से125अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए निर्धारित फीस का बैंक ड्राफ्ट एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवा लिया है।
इसमें भौतकी में 17, रसायन में 07, जंतुविज्ञान में 19, वनस्पति विज्ञान में 02, गणित में 26, हिंदी में 11, अंग्रेजी में 27, इतिहास में 04, भूगोल में 07, संस्कृत में 03, राजनीति विज्ञान में 01 और अर्थशास्त्र में 01 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करा कर पेपर सत्यापन करवा लिया है। इसमें बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 23, बसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 45, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 15 और शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज में 42 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए अनुशंशित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को दिनांक 25.09.2022 तक संबंधित महाविद्यालय में नामांकन ले लेना है। अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जाएगा।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पहली सूची के तहत काउंसिलिंग की प्रक्रिया दिनांक 23.09. 2022 तक चलेगी। प्रत्येक दिन काउंसलिंग के लिए 300 अभ्यर्थियों को रैंक के अनुसार बुलाया गया है। ऑफलाइन काउंसिलिंग के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ आंशिक शुल्क के रूप में तीन हजार रुपये का डीडी (Demand Draft) सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 एग्जाम फंड अकाउंट (CET-Int-B.Ed.-2022 Exam Fund Account) के नाम से बनाकर लाना है। संबंधित अभ्यर्थी पहली सूची से काउंसिलिंग जारी रहने की अंतिम तिथि तक पहुंच कर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाकर स्थान खाली रहने पर नामांकन ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए सभी कागजातों की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी साथ लानी है। काउंसिलिंग में सभी को 10वीं व 12वीं के मूल अंक प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/टी.सी, जाति प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी लानी है। काउंसिलिंग के दूसरे दिन से संबंधित विषय एवं महाविद्यालय में स्थान खाली रहने की स्थिति में ही नामांकन होगा।
प्रो. सिंह ने कहा कि ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में पूरी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रलाइज्ड विज्ञान, समाज विज्ञान और भाषा विषयों के चयन के लिए अलग-अलग ऑफलाइन काउंसिलिंग डेस्क की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को इस दौरान कुछ भी परेशानी हो तो हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetintbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।