दरभंगा । विभागीय आकंड़ों के मुताबिक दरभंगा अर्बन क्षेत्र में कुल लक्ष्य 254874 के अनुरूप 16 जनवरी 2021से 14 जनवरी 2022 तक प्रथम डोज 319679 और दूसरी डोज 204300 लोगों को लगाई गई है।इसी प्रकार देखे तो सिंहवाड़ा प्रखंड में लक्ष्य 220439 को हासिल करने के लिए प्रथम डोज 185447 एवं द्वितीय डोज 163129 लोगों को पड़ी है तो घनश्यामपुर प्रखंड के निर्धारण लक्ष्य 100605 को हासिल करने के लिए 78550 लोगों को प्रथम और 71382 लोगों को द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जा चुका है।क्रमशः देखें तो बहेड़ी में निर्धारित लक्ष्य 237702 के अनुरूप प्रथम डोज 176580 एवं द्वितीय 140058,हायाघाट में 115873 लक्ष्य के मुकाबले प्रथम डोज 88680 एवं द्वितीय डोज 68274,अलीनगर के लक्ष्य 107328 के विरुद्ध प्रथम डोज 78682 एवं द्वितीय डोज 63075,कुशेश्वरस्थान के सतीघाट पीएचसी में लक्ष्य 123585 को हासिल करने के लिए पहला डोज 89914 एवं दूसरी डोज 72030,बिरौल में निर्धारित लक्ष्य 219543 के मुकाबले प्रथम डोज 154568 और द्वितीय डोज 109071 लोगों को लगाई जा चुकी है।जबकि दरभंगा सदर में 215315 के मुकाबले वैक्सीन की पहली खुराक 145566 और दूसरी 121371 लोगों को दी जा चुकी है।वहीं मनीगाछी प्रखंड में 176142 लक्ष्य के मुकाबले पहली खुराक 120829 और दूसरी 83892 लोगों को,केवटी में 222058 के विरुद्ध पहली डोज 151004 एवं दूसरी 86483,हनुमाननगर में 126934 लक्ष्य के विरुद्ध पहली डोज 85264 एवं दूसरी 53567,बेनीपुर में 189024 के विरुद्ध पहली डोज 126115 दूसरी डोज 86689,बहादुरपुर में लक्ष्य 204979 के मुकाबले पहली खुराक 136459 एवं दूसरी 116762 तथा जाले प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 218896 को हासिल करने के लिए पहली डोज 142703 एवं दूसरी डोज 94857 लोगों को दी जा चुकी है।कहने का अभिप्राय यह है कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 3100479 जिलावासियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके मुकाबले जिले में वैक्सीन की पहली डोज 2356252 लोगों को तथा दूसरी डोज 1738407 नागरिकों को दी जा चुकी है।इसे प्रतिशत में देखें तो निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध पहली डोज जिले के 76 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है जबकि द्वितीय डोज मात्र 56.1प्रतिशत लोगों को पड़ी है।
विभाग का लक्ष्य है कि होली त्योहार से पूर्व हर जिलावासी वैक्सीन युक्त हो जाय।इसके लिए सभी स्तरों पर विभाग तत्परता से प्रयासरत है।जहाँ भी वैक्सीनेशन कार्य को लेकर शिथिलता दिखती है वहाँ कारवाई की जा रही है।इसके कारण ही केवटी पीएचसी प्रभारी को शोकॉज नोटिस भी दिया गया था।अब वहाँ भी अभियान जोरों से जारी है।जिले में अबतक 10 हजार 69 लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी है तथा 15 वर्ष से ऊपर के एक लाख से अधिक युवक-युवतियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।स्मरणीय हो कि जिले में वैक्सीन का डोज देने का कार्य 16 जनवरी 2021 को आरंभ हुआ था और एक वर्ष से इस अभियान को पूर्ण करने में जिला का संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है।
दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट ।