#MNN@24X7 जिला अधिकारी दरभंगा के निर्देशानुसार समाहरणालय एवं न्यायालय के मुख्य सड़क पर चल रही अवैध पार्किंग को लेकर दरभंगा यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर लगी कई गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर उस पर दंडात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि दरभंगा समाहरणालय एवं न्यायालय के मुख्य सड़क पर दोनों तरफ अवैध पार्किंग को लेकर हमेशा जाम लगा रहता था। लेकिन अब जाकर दरभंगा यातायात की पुलिस इस पर कार्रवाई की है। वहीं अब पार्किंग को यहां से हटा कर पोलो मैदान धरना स्थल शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं इस संबंध में यातायात डीएसपी बिरजू पासवान और थानाअध्यक्ष नीलमणि रंजन ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशानुसार अब पार्किंग पोलो मैदान धरना स्थल के पास कर दिया गया है। इसके बावजूद भी यदि अगर कोई यहां गाड़ी पार्किंग करते हैं,तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।वही यहां 8 से लेकर 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। जो इस जगह पर 24 घंटे निगरानी करेगी और किसी भी अवैध पार्किंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी करेगी। ।