#MNN@24X7 दरभंगा, 21 सितम्बर 2022 :- मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आज सिंहवाड़ा प्रखण्ड के सिमरी पंचायत का भ्रमण कर वहां संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
 
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा प्लस 2 उच्च विद्यालय, सिमरी तथा एम.एस.डी.पी. द्वारा निर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण किया गया।
 
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य को विद्यालय के पठन-पाठन एवं जर्जर भवन के मरम्मति आदि के संबंध में निर्देश दिया गया।
 
उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को एम.एस.डी.पी. द्वारा निर्मित छात्रावास भवन हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया।
 
तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा वार्ड नम्बर – 14 में निर्मित नल-जल योजना का निरीक्षण किया गया। इसके बाद पंचायत सरकार भवन, सिमरी का भी निरीक्षण जिलाधिकरी द्वारा किया गया।
 
पैक्स द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दूकानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।