समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर हसनपुर के निवासी रामस्वार्थ राय विगत 16 जनवरी 2022 से घर से गायब हैं। उनके पुत्र चन्दन कुमार ने मुo थाना समस्तीपुर में इस सम्बन्ध में सनहा दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पिताजी 16 जनवरी को शाम 05 बजे साइकिल से घर से बाजार की ओर निकले थे लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे हैं।सभी जगहों पर उन्हें खोजने तथा रिश्तेदारों से पता करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिससे परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं।
आज मंगलवार को उनके आवास पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , समाजसेवी रामाकांत राय, मोo शाहिद हुसैन उर्फ शाहिद मुखिया , जिला राजद नेता प्रमोद पंडित , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , संदीप सरकार तथा मोo अमरोज आदि ने रोते-बिलखते परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया तथा अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया।वही दूसरी ओर राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से राम स्वार्थ राय का पता जल्द से जल्द लगाने की मांग कि।l
18 Jan 2022