बहेरी थाना अंतर्गत हुए 28 दिसंबर को विपिन शर्मा नामक युवक की हत्या के आरोप में एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
दोस्त बना दुश्मन इस तरह की घटनाएं बस फिल्मों में दिखाई देती है मगर जैसा कि परिवार वालों ने बताया महज़ डेढ़ लाख रुपए के लिए कर दिया अपने ही दोस्त की हत्या। घटना 28 दिसंबर को जोरजा पंचायत में (युवक) विपिन कुमार शर्मा पिता रामा शंकर शर्मा की हत्या की घटित हुई थी। डुमरिया चोअर के बीच सुबह तकरीबन 4:00 से 6:00 के बीच। जहां मौके पर उस दिन बाजीतपुर ओपी के सहित बेनीपुर डीएसपी भी पहुंचे हुए थे। आज उस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार वालों में मृतक बेटे के पिता ने कहा की जिस तरह से हमारे बेटे की हत्या कर दी गई हमारा घर का एक ही चिराग था तीन बेटी है वह अभी तक कुंवारी है अब तो जैसे रहना है रह लेंगे लेकिन आरोपी को सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ फांसी की मांग (मृतक विपिन कुमार शर्मा) के पिता रामा शंकर शर्मा ने कि है गुहार।