उजियारपुर में राशन के गोदाम प्रबंधक की मिलीभगत से राशन माफिया द्वारा प्राइवेट गोदाम में रखे जाते हैं राशन – गंगा प्रसाद ।

उजियारपुर की सभी मुख्य मार्ग जर्जर सांसद नित्यानंद राय लापता – इनौस।

#MNN@24X7 उजियारपुर, 24 सितंबर 2022 । प्रखंड में भ्रष्ट अधिकारियों के बढ़ते मनमानी और जनता के अधिकार जनता को दिलाने के लिए संघर्षरत इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव राहुल राय के नेतृत्व में वैदेही स्कूल के निकट से जूलूस निकाल कर मनरेगा पीओ कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया है। इनौस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के पीओ की मिलीभगत से करोड़ों रुपए के फर्जी योजना बनाकर निकासी के विरुद्ध भाकपा माले के आंदोलन में डीडीसी द्वारा गठित जांच टीम के रिपोर्ट को अविलंब सार्वजनिक करने की मांग किया है।

मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद ने कहा कि उजियारपुर में भ्रष्ट अधिकारियों का जमावड़ा बढ़ रहा है। दोषियों पर कारवाई के बदले उसे संरक्षण दिया जा रहा है। उजियारपुर के एम. ओ. और गोदाम प्रबंधक के मिलीभगत से सरेआम राशन माफिया से गोदाम का संचालन करवाया जा रहा है। राशन माफिया द्वारा प्राइवेट गोदाम में राशन को स्टॉक कर रखा जाता है जहां से राशन की कालाबाजारी करने में सहूलियत होती है।

इनौस कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर के जर्जर मुख्य मार्ग डीआरएम चौक समस्तीपुर से उजियारपुर सातनपुर होते हुए ताजपुर गांधी चौक तक एवं धमुआ चौक से बाबूलाल चौक तक तत्काल काम शुरू करने और दलसिंहसराय से महिसारी होते हुए विशनपुर मुख्य मार्ग पर जारी अधूरे कार्य को पुरा कराते हुए विलंब करने वाले संवेदक पर कारवाई करने की मांग किया है।

इनौस प्रखंड सचिव राहुल राय ने कहा कि उजियारपुर की सभी मुख्य मार्ग जर्जर और जानलेवा गड्ढा में तब्दील हो गया है और हमारे क्षेत्र का सांसद नित्यानंद राय लापता है । प्रतिरोध जूलूस में आइसा के प्रखंड सचिव मो० फरमान, रोहित कुमार पासवान,सरोज कुमार सहनी,जयलाल सहनी, अशोक लाल सहनी,मो० सकूर, कृष्णा शर्मा,घुरण सहनी, सचिदानंद सिंह आदि ने भाग लिया।