#MNN@24X7 दरभंगा, 24 सितम्बर2022 :- माननीय जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा के कर कमलों से बिरौल प्रखण्ड के कोठराम में कमला-बलान दाँया तटबंध के 75.640 किलोमीटर से 76.030 किलोमीटर, 79.100 किलोमीटर से 79.525 किलोमीटर, 85.80 किलोमीटर से 86.00 किलोमीटर एवं 89.50 किलोमीटर से 89.60 किलोमीटर के बीच कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण किया गया।
     
माननीय मंत्री द्वारा वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधि/स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घनश्यामपुर प्रखण्ड के ग्राम लगमा में कमला-बलान दाँया तटबंध के 75.640 किलोमीटर से 76.030 किलोमीटर के बीच वर्ष 2021 में बाढ़ के दौरान सीपेज हुआ था,जिसे इस वर्ष बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य के अन्तर्गत Country Side में मिट्टी का पुस्ता बनाकर Geo bag से पिचींग कराया गया है, जो इस बाढ़ अवधि में प्रभावी रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य से लगमा, मनसारा, पाली इत्यादि गाँव सुरक्षित हुआ तथा लगभग 9000 (नौ हजार) आबादी लाभान्वित हुए।
      
उन्होंने कहा कि वहीं गौड़ाबौराम प्रखण्ड के मनसारा ग्राम में कमला-बलान दाँया तटबंध के 79.10 किलोमीटर से 79.525 किलोमीटर के वर्ष 2021 में  R/S Side में Wave Wash हुआ था, जिसे वर्ष 2022 में बाढ़ अवधि के पूर्व सुरक्षात्मक कार्य के अन्तर्गत River Side में gabion एवं Geo bag तथा Country Side में मिट्टी का पुस्ता बनाकर Geo बैग से पिचींग कार्य कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य से मनसारा, बाथ, आधारपुर इत्यादि गाँव सुरक्षित हुआ तथा लगभग 12,000 (बारह हजार) आबादी लाभवान्वित हुए हैं ।
        
वहीं गौड़ाबौराम प्रखण्ड के कमला बलान दाँया तटबंध के 85.80 किलोमीटर से 86.00 किलोमीटर के बीच ग्राम – रौता में वर्ष 202के में River Edge में कटाव हुआ था,जिसके फलस्वरूप नदी के काफी नजदीक आ गई थी, जिसे 2022 में बाढ़ आने के पूर्व Eauliptus ballah piling तथा Gabion, Geo bag से कार्य कराकर स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है, इस कार्य से रौटा, बौराम, बगड़ी टोल, अखतवारा इत्यादि गाँवों को सुरक्षा प्राप्त हुआ है तथा लगभग 25,000 (पच्चीस हजार) आबादी को लाभ हुआ है  तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के कोठराम में कमला बलान दाँया तटबंध के 89.50 किलोमीटर से  से 89.60 किलोमीटर के बीच वर्ष 2021 में बाढ़ के दौरान 17 नम्बर रोड का पानी तटबंध से निकासी के क्रम में River Side एवं Country Side में क्षरण हुआ था, जिसको इस वर्ष Gabion एवं Geo bag से सुरक्षात्मक कार्य कराया है, इस कार्य से कोठराम, बड़गाँव, पलवा इत्यादि गाँवों को सुरक्षा प्रदान हुआ तथा लगभग 7500 आबादी लाभवान्वित हुआ है।

उक्त अवसर पर मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर रामा शंकर द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण अंचल, दरभंगा प्रियरंजन अप्पू, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल – 2 झंझारपुर कुमोद रंजन एवं अन्य अभियंतागण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।