दरभंगा जिला बजरंग दल के तत्वधान में जिला अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर आयुक्त को शारदीय नवरात्रा के निमित्त विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

#MNN@24X7 दिनांक 25 सितंबर। दरभंगा जिला बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक एवं वर्तमान गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा दल जिला दरभंगा के तत्वधान में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में विधि व्यवस्था के संबंध में जिला अधिकारी, अनुमंडलीय पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

वहीं इस ज्ञापन के माध्यम से गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर ने मांग किया की शारदीय नवरात्रा हिंदूयों के लिए अत्यंत ही पावन उत्सव होता है। तथा इसमें सभी लोग शुद्धता और पवित्रता के साथ भक्ति भाव के साथ पाठ एवं पूजा करते हैं। जबकि इस समय शहर में कई प्रमुख जगहों पर मंदिर एवं पूजा पंडाल लगाकर माता की पूजा की जा रही है। इसी दरम्यान पूजा-पंडाल के इर्द-गिर्द मांस मछली एवं अंडे की दुकान खुली हुई होती है। जो भक्तों के ह्रदय को चोट पहुंचाने वाली बात होती है। चुकिः यह सभी दुकानें सड़क के मुख्य मार्गो पर खुली हुई है जिस मार्ग से होकर श्रद्धालु पूजा पंडाल में पूजा अर्चना एवं मां के दर्शन के लिए जाते आते हैं। अतः इस पर उचित ध्यान देना आवश्यक है।

ये दुकानें निम्न स्थानों पल अवस्थित है- जिनमें उर्दू बाजार से लेकर करमगंज, कादिराबाद पीली मस्जिद,पुरानी बस स्टैंड दरभंगा, दोनार रहमान पुल, लहेरियासराय से लेकर आभंडा, कटहलबाड़ी लक्ष्मी सागर तक इन सभी जगहों पर खुले दुकानों में मांस, मछली,मुर्गा एवं अंडे की दुकान खुली हुई है। जिसे जल्द से जल्द बंद करवाया जाए।

साथ ही पूरे 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े ही धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है। इस दौरान अन्य जगहों से भी श्रद्धालु मां की पूजा, अर्चना एवं दर्शन के लिए आते हैं। जहां भी कहीं रास्ते में अंधेरा या सन्नाटा क्षेत्र पड़ता है। उन जगहों पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं छीन झपट भी किया जाता है।

ऐसे प्रमुख जगहों में चतरिया नीम पोखर, बाजार समिति, वाजिदपुर, बहादुरपुर, तारसराय मुरिया, गौंसा घाट, पंडासराय, रत्नोंपट्टी, तरौनी इत्यादि ये सभी जगह मुख्य शहर से हटकर है। साथ ही इन सभी जगहों पर सन्नाटा भी पसरा रहता है जहां इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। वही मधुकर ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पूजा के दौरान सभी पंडालों में साफ सफाई एवं चूना छिड़काव साथ ही सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था भी की जाय। साथ ही 2 तारीख से लेकर 5 तारीख तक सभी पूजा पंडालों में चिकित्सा की व्यवस्था, अग्निशामक की व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था भी की जाए।

साथ ही शहर के भीतर मनचलों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के उद्दंडता करने वाले लोगों पर भी लगातार निगरानी रखी जाय। इस सभी मांग को लेकर कल दरभंगा जिला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है। साथ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेस के माध्यम से सभी पूजा समितियों से आग्रह किया कि शासन और प्रशासन आपके सहयोग में हैं तथा सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता भी साथ ही रहेंगे। परंतु आप सभी अपने-अपने कमेटी की तरफ से भी सजगता दिखाएं।

किसी भी अफवाह में न पड़े और अपने पूजा पंडाल की सुरक्षा स्वयं करें।साथ में इस बार की पूजा राजनीति मुक्त पूजा हो इस पर पहल करने की जरूरत है। इस में उपस्थित नगर मंत्री मोहनबाड़ी नगर गौरक्षा प्रमुख चंदन वर्मा, वार्ड 28 के संयोजक शंकर कुमार, नगर सह-संयोजक सीता नवारी, वार्ड 4 के संयोजक राजा कुमार, वार्ड चौक के संयोजक रोहित कुमार, पिंटू, गोपी, राहुल, मोहन, रॉकी, बबलू, दिलीप गुप्ता, नीरज झा आदि उपस्थित हुए।