दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में 26 सितम्बर से छह अक्टूबर तक दसहरा पूजा अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी विभाग व कार्यालय बंद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पूजा अवकाश में पिछले दिनों अवकाश के दिनों में किये गए कार्य दिवस शामिल हैं।

कुलसचिव डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जरूरी कार्यों को निपटाने के लिए पूजा अवकाश के दौरान उपकुलसचिव द्वितीय डॉ सुनील कुमार झा एवम चतुर्थ वर्गीय कर्मी ज्ञान मोहन मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।