दरभंगा में जारी है सर्दी का सितम, सर्द हवा के साथ-साथ बढ़ी कनकनी वाली ठंड, आग और अलाव ही बन रहे हैं लोगो का सहारा, नगर निगम की व्यवस्था पर लोगो ने उठाया सवाल।

दरभंगा। उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह सर्दी का सितम बिहार के दरभंगा में भी लगातार जारी है। जनवरी महीने में आज लोगो को सबसे ज्यादा ठंड का अहसास हुआ । सर्द भरी हवा के साथ खून जमा देने वाले इस ठंड से बचने के लिए लोगो के पास सिर्फ आग ही एक सहारा दिखाई दिया । लोग ठंड को मात देने के लिए जगह जगह आग का अलाव जला कर ठंड से मुकाबला करते हुए दिखाई दिए ।

ऊपर से पूरे दिन सूर्य देवता का भी दर्शन नही होने के कारण हालत और भी अधिक खराब रही। भारी ठंड के बीच आग का अलाव ताप रहे लोगो ने सरकार के साथ साथ नगर निगम से भी अलाव जलाने की मांग की है। लोगो ने बताया कि फिलहाल आज ठंड पूरे चरम पर है और लोग अपने अपने स्तर से लकड़ी खरीद कर अलाव जला रहे है। नगर निगम इतनी ठंड के वावजूद कोई अलाव का व्यवस्था फिलहाल नहीं किया है। ऐसे में गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।