डॉ साधना शर्मा को पुनः समस्तीपुर कॉलेज लाये विवि प्रशासन – आइसा

शाम तक वार्ता सफल नही हुई तो कल होगा विवि बन्द – आइसा।

#MNN@24X7 दरभंगा 28 सितंबर। समस्तीपुर कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर साधना शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कर पुनः समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में पदस्थापित करने, शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता के जिम्मेवार व बदले की भावना से कार्य करने वाले वर्तमान प्रोफेसर इंचार्ज को बर्खास्त करने, पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज मो. आलमगीर के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के नाम पर कॉलेज की राशि का दुरुपयोग का उच्च स्तरीय जांच कराने, लड़कियों को अश्लील तस्वीर भेजने वाले हिंदी विभाग के शिक्षक अखिलेश कुमार को बर्खास्त करने, छात्रों के परीक्षा परिणाम में गरवरी के दोषी परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई करने तथा छात्रों का परीक्षा परिणाम अभिलंब प्रकाशित करने, शिक्षक – कर्मचारियों को बदले के भावना से स्थानांतरण पर रोक लगाने समेत 11सूत्री अन्य मांगों को लेकर तीन छात्र आइसा कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी, तिलो कुमार तिलक सदा, आनंद कुमार अनसन पर बैठे हुए है।

आज अनशन का दूसरा दिन जारी रहा। आज कुलसचिव से वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल रहा। तब आक्रोशित छात्रो ने कुलपति का पुतला दहन विवि मुख्यालय में किया गया।

पुतला दहन के बाद आयोजित सभा की अद्यक्षता आइसा दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने किया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओ में कहा कि छात्रो के विवि में आज अधिकारी राज चल रहा है। शिकायत करने वाले लोगो को ही जिला बदर किया गया है।

आज पूरे तौर पर विवि में तानाशाही हावी है। आइसा नेताओ ने कहा कि आज किसी भी कॉलेज या विवि का नाम रौशन छात्र-शिक्षक- कर्मचारी ही करते है। लेकिन आज विवि प्रशासन शिक्षक व कर्मचारी नेता पर ही करवाई को तुले हुए है। विवि प्रशासन यह चाहती है की आज पढ़ाने वाले शिक्षक को शहर के कॉलेज से हटाया जा रहा है। आज शहर के कॉलेजो में विवि के अधिकारी अपने चेहते प्रोफेसर को प्रोफेसर इंचार्ज बना रहे है। और स्थायी प्रधानाचार्य को गांव देहात के कॉलेज में भेजा जा रहा है।

आइसा नेताओ ने कहा कि आज इसी तानाशाही के खिलाफ हमारा अनशन जारी है। आज कुलसचिव से वार्ता हुई है लेकिन वार्ता विफल रही। अगर शाम तक सम्मानजनक वार्ता नही होती है तो कल विवि को बन्द किया जाएगा।
छात्रो ने पुनः समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य की बर्खास्तगी और डॉ साधना शर्मा की पुनः कॉलेज में लाने की मांग की गई।

इस अवसर पर इनौस नेता संदीप कुमार चौधरी, आइसा विवि संयोजक सुनील कुमार, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव,जिला अध्यक्ष लोकेश राज, चंदन आजाद, राजू कर्ण, मनीषा कुमारी, सुजाता कुमारी, दीपक यादव, रौशन यादव, सबा रौशनी, संतोष रजक, उमेश साफी,पूजा कुमारी, कविता कुमारी, नौशी प्रवीण सहित कई छात्र-छात्रा मौजूद थे।
सभा से कल विवि बन्द की घोषणा की गई।