#MNN@24X7 दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में शुक्रवार की रात्रि आपसी विवाद में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अब्दुल्लापुर निवासी बिल्टू यादव की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक उर्मिला देवी के पोता ने बताया कि प्रदीप यादव के साथ उनलोगों का पुराना विवाद चल रहा है। केस में बहादुरपुर थाना की पुलिस प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, जहां प्रशासन को देखते हैं प्रदीप यादव खिड़की से कूदकर गाछी में भाग निकला, और जब प्रशासन उसको पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी तो प्रदीप यादव के परिजनों ने गाछी में ही प्रशासन को घंटों तक बंधक बनाए रखा. वहां से बहादुरपुर थाना की पुलिस जैसे तैसे करके खाली हाथ वापस निकली।

उन्होंने आगे बताया कि, इसके बाद प्रदीप यादव के परिजनों को लगा कि उर्मिला देवी के परिवार से ही सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया है, बस उन लोगों ने हथियार से लैस होकर उनके परिवार पर हमला बोल दिया, इसके बाद मृतक उर्मिला देवी के परिवार के सभी लोग भाग निकले.बरामदे पर सोई हुई उनकी दादी उर्मिला देवी को ही वे लोग राॅड आदि से पीटने लगे। साथ ही शरीर पर जहां-तहां चाकू से भी वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उर्मिला देवी लहूलुहान होकर वहीं बेहोश हो गई। इसके कुछ देर बाद डायल 112 की दो गाड़ी पहुंची।

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रशांत यादव और उनके परिजन उनके घायल दादी को भी डीएमसीएच इलाज के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे. जहाँ प्रशासन के बल पर उनकी घायल दादी को डीएमसीएच लाया गया, इसी क्रम में प्रशांत यादव, रोहित यादव आदि द्वारा डायल 112 के गाड़ी पर हमला बोलकर उसके साथ तोड़फोड़ की गई , कुछ देर बाद डायल 112 की गाड़ी डीएमसीएच पहुंची और उर्मिला देवी का इलाज करवाने डीएमसीएच पहुंचे उनके पोते को ही उठाकर ले गई। वहीं परिजनों का कहना है की डायल 112 के पुलिस ने उनसे कहा कि तुम लोगों ने ही खुद से मारपीट की है और गाड़ी को भी तोड़ दिया है। आगे उन लोगों ने बताया कि कि जब उन लोगों ने बहादुरपुर थाना के बड़ा बाबू से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी हम सोने जा रहे हैं अभी नहीं आ सकते.