#MNN@24X7 इन दिनों दरभंगा शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा शहर के nh 57 महिंद्रा के पास कल हुआ भयंकर हादसा। घटना स्थल पर तेज रफ्तार में आ रही ओवरलोड ट्रक कई गाड़ीयों को ठोकते हुए जा पलटी,इस घटना में कई लोग हुए घायल।
जी हां यह बड़ी खबर दरभंगा शहर के मब्बी थाना क्षेत्र एनएच 57 महिंद्रा की पास की है। जहां कल एक बेकाबू ओवरलोडेड ट्रक सामने से जा रही कई गाड़ी को ठोकते हुए तीन पहिया वाहन पर पलट गयी। वहीं इस हादसे में दो अन्य गाड़ियो परखच्चे उड़ गए।
इधर दौरान मौके पर से ट्रक ड्राइवर भागने में फरार हो गया। वहीं दो अन्य गाड़ी मैं सवार व्यक्तियों को गंभीर चोट आयी है। इधर सूचना मिलते ही मब्बी ओपी की पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर, घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।