#MNN@24X7 दुर्गा पूजा के समाप्ति के साथ ही अब आगामी महापर्व छठ के दृष्टिगत दरभंगा नगर निगम ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। इसी तैयारी के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत नगर में अवस्थित लक्ष्मी सागर एवं हराही जलाशयों का निरीक्षण नगर आयुक्त कुमार गौरव द्वारा किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को घाटों को विकसित करने एवं जलाशयों के जल की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ उप नगर आयुक्त सुधांशु कुमार,सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, नगर प्रबंधक अजहर हुसैन, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार एवं स्वच्छता जोनल प्रभारी गौतम कुमार मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आस्था के इस महापर्व की तैयारी के क्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो। साथ ही उन्होंने हर प्रकार के संसाधन को उपलब्ध कराने का निर्देशभी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया।
13 Oct 2022