अब वाहन पार्किंग की मिलेगी व्यवस्थित सुविधा।

16 लाख रुपये में पार्किंग स्थल की हुई डाक।

#MNN@24X7 दरभंगा, 14 अक्टूबर 2022ः- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में दरभंगा हवाई अड्डा पार्किंग स्थल की वर्ष 2022-23 की अवशेष अवधि यानि 31 मार्च 2023 तक के लिए डाक हुई।
 
डाक में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 2लाख 61 हजार से शुरू हुई डाक के दूसरे राउण्ड में 07 प्रतिभागी बोली से निकल गए। इस तरह धीरे-धीरे 19वें राउण्ड तक केवल 03 प्रतिभागी बचे।
 
25वें राउण्ड में तीसरे प्रतिभागी श्रवण कुमार डाक से क्विट कर गए, जबकि केवटी प्रखण्ड के भेरियाही निवासी शमसे आलम, पिता – स्व0 मो0 अब्बु जफर एवं सदर प्रखण्ड के रानीपुर नवटोलिया के शिव नन्दन यादव, पिता – श्री महेन्द्र प्रसाद के बीच 44वें राउण्ड तक बोली लगी। 45वें राउण्ड में मो0 शमसे आलम ने सर्वाधिक बोली 16 लाख रूपये लगाकर दरभंगा हवाई अड्डा की पार्किंग स्थल की व्यवस्था चलाने की जिम्मेवारी निर्धारित शर्तों के साथ ले ली।
 
शर्तं के अनुसार मो0 आलम को 16 लाख का 08 प्रतिशत् स्टाम्प शुल्क एवं निबंधन शुल्क भी जमा करना होगा तथा जिला प्रशासन द्वारा टेम्पु, कार एवं मोटरसाईकिल तथा अन्य वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग शुल्क के अनुसार ही वसूली करनी होगी। इसके साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल, यातायात की व्यवस्था करनी होगी, सी.सी.टी.वी. लगाना होगा, अपने कर्मियों को यूनिफार्म में रखना होगा एवं अन्य सुविधाएँ, जो निविदा शर्त में लिखित है, देना होगा।
 
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकरी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।