#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 को पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो बी एस झा ने डॉ कलाम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में निदेशक ने भारत के मिसाईल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की कुछ विशिष्ट प्रेरणादायक कहानियों को छात्राओं, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच साझा करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की सलाह दी तथा आज के दिन को ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में क्यों मनाया जाता है, इसपर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सत्र 2021- 25 की छात्रा नेहा ठाकुर के द्वारा डॉ कलाम साहब का स्केच भी निदेशक महोदय को भेंट स्वरूप प्रस्तुत किया गया, जिसकी सराहना सब के द्वारा की गई।