वार्ड में कुल 11 मरीजों का चल रहा उपचार

दरभंगा के चार, मधुबनी के दो व समस्तीपुर के एक मरीज उपचाराधीन

बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर जन सेवा वार्ड को बनाया डेंगू यूनिट

चिकित्सकीय सुविधा के मद्देनजर अधीक्षक ने वार्ड का लिया जायजा

#MNN@24X7 दरभंगा. डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में बीते शनिवार को अब तक का सर्वाधिक सात मरीजों को भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार डेंगू वार्ड में भर्ती किये जाने वाले मरीजों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. चिकित्सकों के अनुसार इन सातों मरीजों को लक्षण के आधार पर वार्ड में रखकर उपचार किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जायेगी. सभी मरीजों का उपचार डॉ आरके दास यूनिट में चल रहा है.

मरीजों में दरभंगा के चार, मधुबनी का दो व समस्तीपुर का एक मरीज शामिल है. सभी मरीजों की उम्र 17 से 30 साल बतायी जा रही है. इस प्रकार वार्ड में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 11 हो गयी है. इससे पहले से चार मरीज उपचाराधीन थे. मालूम हो कि एक दिन पहले शुक्रवार को वार्ड में तीन मरीज शिफ्ट किये गये थे. इसमें मधुबनी के दो व दरभंगा का एक मरीज है.

धीरे- धीरे बढ़ रही मरीजों की संख्या ने बढ़ायी चिंता
डीएमसीएच में डेंगू के मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. इसने अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. विदित हो कि बीते तीन दिनों से इसकी संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. वार्ड में गुरूवार को तीन, शुक्रवार को सात व शनिवार को 11 मरीजों को भर्ती कराया गया है. इस प्रकार बढ़ती मरीजों की संख्या ने अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिये जन सेवा वार्ड को डेंगू यूनिट में तब्दील कर दिया है.

बीते शनिवार से मरीजों को इसमें रखकर उपचार शुरू किया गया. इसमें 40 बेड हैं. वहीं वार्ड में आवागमन के मद्देनजर वार्ड के सामने सड़क को दुरूस्त किया गया है, ताकि मरीज व परिजनों को आने- जाने में असुविधा न हो. रविवार को अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने डेंगू वार्ड का जायजा लेकर चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया. अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नये वार्ड में मरीजों को भर्ती कराया गया है. बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर डॉक्टर व कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं.

दिन में सोते समय भी लगाएं मच्छरदानी :

अधीक्षक डॉ एचएस मिश्रा ने बताया कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें. पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें. घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें. टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी जमा नहीं होने दें. पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें. घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें. गमला, फूलदान का पानी हर दूसरे दिन बदल दें. घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता जरूरी है. मॉल व दुकान चलाने वाले लोग भी खाली जगहों पर रखे डिब्बे और कार्टनों में पानी जमा नहीं होने दें. जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें.

डेंगू के लक्षण :
•अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार
•मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना
•आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है
•जी मिचलाना एवं उल्टी होना
गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़ों से खून आना
•त्वचा पर चकत्ते उभरना।