#MNN@24X7 दरभंगा जिला में कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में दो पक्षों के बीच हुई भयंकर मारपीट में 5 लोग घायल। घायलों में चार पुरुष और एक महिला शामिल। सभी DMCH में इलाजरत।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्गा भगाने के चक्कर में दो पक्षों में हो गई भीड़ंत, जिसमें जमकर हुई मारपीट।
बताते चलें कि यह पूरा मामला कमतौल थाना के माधोपट्टी गाव का है। इस घटना के संबंध में मोहम्मद नूराणी ने बताया कि उनके घर के पास मुर्गी आ गयी थी। उसी को भगाने के लिए जब हम गए। उसी समय इरफान अपने परिवार के साथ मिलकर हमे मारने लगा। इस घटना के बाद डीएमसीएच में 5 घायल इलाज के लिए पहुंचे हैं!
सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक पक्ष में शामिल लोगो के नाम इस प्रकार है मो, इल्यास मो, जब्बार मो, नुरानि मो आसिफ उमर और एक महिला खुशबूदा खातून।
इस संबंध में इमरान ने बताया है कि मोहम्मद इसराइल ने अपने पूरे परिवार के साथ आकर हम पर रोड,लोहा,टिंगारी से हमला कर दिया। इस हमले में हम लोग अपनी जान बचाकर डीएमसीएच में इलाज करवा रहे हैं।
अब पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।