#MNN@24X7 लखनऊ। दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार ने शनिवार को आखिरकार लखनऊ के अपर जिला सत्र न्यायाधीश/ भष्टाचार निवारण अधिनियम लोकेश वरुण की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।पाटीदार महोबा के एसपी के पद पर तैनात थे तब उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में निलंबित कर दिया गया था। पाटीदार ने महोबा के एक खनन व्यापारी से छह लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। 9 सितंबर 2020 को निलंबित किया गया था तब से फरार थे।
प्रदेश सरकार ने तत्कालीन आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन कर जांच के लिए महोबा भेजा था। बार-बार बुलाए जाने के बाद भी पाटीदार एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए थे। एसआईटी ने अपनी जांच में पाटीदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी माना था। पाटीदार पर महोबा कोतवाली और विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया था।पाटीदार के अधिवक्ता ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रणधीर सिंह ने अदालत में तर्क दिया कि पाटीदार को झूठे मामले में फंसाया गया है। अदालत ने पाटीदार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में शासन ने 9 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था।पाटीदार के खिलाफ सितंबर 2020 में महोबा में खनन व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के वसूली के खेल में खनन व्यापारी की जान गई थी। इसी मामले में पुलिस को पाटीदार की तलाश थी।
एडीजी जोन प्रयागराज ने पाटीदार पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।खनन व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई थी। इसके लगभग 5 दिन बाद कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन्द्रकांत त्रिपाठी ने घटना के एक दिन पहले 7 सितंबर 2020 को एक वीडियो जारी कर पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे और खुद की हत्या की आशंका भी जताई थी।
इन्द्रकांत ने आरोप लगाया था कि आईपीएस पाटीदार ने उनसे छह लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर हत्या कराने या जेल भेजने की धमकी देने लगा। इन्द्रकांत की मौत के बाद उनके परिवार ने मणिलाल पाटीदार ने कबरई थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर देवेंद्र, सिपाही अरुण और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आईपीएस पर हैं भ्रष्टाचार के संगीन आरोप।
निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने महोबा में एसपी रहते जमकर धनउगाही की। पाटीदार अपने कॅरियर की शुरुआत से ही बदनाम होने लगे थे। उन पर भ्रष्टाचार और वसूली के कई आरोप लगे,लेकिन महोबा के खनन व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए। आरोप है कि रिश्वत न देने पर पाटीदार ने इन्द्रकांत को जमकर प्रताड़ित किया। पाटीदार के इशारे पर पुलिस ने इन्द्रकांत का कारोबार बंद कराने की कोशिश की। उनके ठिकानों पर बेवजह छापामारी की गई। आरोप है कि इन सबसे इन्द्रकांत इतना परेशान हो गए कि उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।