बुजुर्गों ने दी शुभकामनाएं, युवाओं ने जीते पुरस्कार, कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति तथा बच्चों को मिले दिवाली- उपहार।
हर्ष- उल्लास व दीपों के त्योहार दीपावली को इको फ्रेंडली बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा का क्लब ने दिया संदेश।
दीपावली समारोह में शामिल हुए शहर के प्रसिद्ध बुद्धिजीवी- प्रोफ़ेसर, डॉक्टर, व्यवसायी, पदाधिकारी, कलाकार एवं स्कूल संचालक आदि।
#MNN@24X7 दरभंगा यूनेस्को क्लब, दरभंगा के तत्त्वावधान में स्थानीय महाराजा होटल में शानदार दीपावली मिलन समारोह- 2022 का आगाज हुआ, जिसमें दरभंगा शहर के प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों में- प्रोफ़ेसरों, डॉक्टरों, व्यवसायियों, शिक्षकों, पदाधिकारियों, छात्रों, कलाकारों तथा स्कूल संचालकों आदि की काफी संख्या में हुई सहभागिता।
उपस्थित सदस्यों में संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो समीर वर्मा व ममता वर्मा, अवकाश प्राप्त प्रोफेसर के पी अग्रवाल व मंजू अग्रवाल, प्रो मनोरंजन प्रसाद व डा माला सिन्हा, डा आर बी खेतान व डा लता खेतान, डा आर एन चौरसिया व डा अंजू कुमारी, विनोद कुमार पंसारी व नीलम पंसारी, मनोरंजन अग्रवाल व नीलम अग्रवाल, रतन कुमार खेरिया व आशा देवी खेरिया, अमन पाठक व मीनाक्षी पाठक, राघवेन्द्र कुमार झा व मिनी प्रियदर्शनी, अमरनाथ साह, ललित कुमार मिश्रा, रिंकू झा, कुमार आशुतोष व मंदाकिनी कुमारी, अमित झा व जागृति झा, डा सलीम व डा रुही यासमीन आदि सहित 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन से प्रारंभ समारोह के प्रारंभ में अनन्या राय एवं अनुष्का राय द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति एवं सदस्यों द्वारा लक्ष्मी मां के चित्र पर फूल- माला व पुष्प- अर्पण कर उनके सम्मुख सपरिवार दीप प्रज्वलित किया।
आगत अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया ने दीपावली मिलन समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए क्लब की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दीपावली के उद्देश्यों एवं मनाने के तौर- तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। क्लब की कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव अमरनाथ साह द्वारा प्रस्तुत नवगठित कार्यकारिणी समिति को सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।
हर्ष- उल्लास एवं दीपों के त्योहार दीपावली को इको फ्रेंडली बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा का क्लब के सदस्यों ने समाज को दिया महत्वपूर्ण संदेश। समारोह के द्वितीय व सांस्कृतिक सत्र का संचालन करते हुए पूर्व महासचिव राघवेन्द्र कुमार ने गायन, वादन एवं नृत्य की महत्ता को रेखांकित करते हुए उपस्थित कलाकारों का परिचय कराया।
समारोह में क्लब के बुजुर्गों ने अपने संदेश में दी दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, क्लब के युवाओं ने प्रतियोगिताओं के माध्यम से जीते दिवाली संबद्ध पुरस्कार,जबकि माउंट समर कन्वेंट स्कूल, लहेरियासराय, सृष्टि फाउंडेशन, दरभंगा तथा क्लब के बाल व युवा कलाकारों ने मनमोहक भक्ति एवं लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। इनमें मुंबई से आए गायक अमित झा ने अनेक शानदार गीत प्रस्तुत किए। वहीं क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल ने भक्ति एवं विरह गीत, मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत और नाट्य विभाग के अमिता कर्मकार व मीनाक्षी पाठक ने श्रृंगारिक गीत, अनुष्का राय ने क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल नृत्य, दीप प्रिया ने लोकगीत तथा विनोद पंसारी ने हास्य व्यंग आदि की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी।
समारोह में आयोजित हाऊजी खेल में रतन खेरिया,डा अंजू कुमारी, अली स्यान, दीप प्रिया, मंदाकिनी कुमारी रिंकू झा, नीलम अग्रवाल तथा डा रुही यास्मीन ने पुरस्कार प्राप्त किए, जबकि मिनी प्रियदर्शनी के नेतृत्व में आयोजित विशिष्ट क्विज प्रतियोगिता में डा सलीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि डा लता खेतान, अमित कुमार झा तथा प्रेरणा नारायण ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। समारोह में राम बाबू साह, प्रणव एवं प्रेरणा नारायण आदि ने सक्रिय सहयोग किया।