स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कार एवं हत्या कान्ड के साक्ष्य छिपाने वाले उजियार थानाध्यक्ष को बर्खास्त करे-जिला प्रशासन
09 अक्टूबर को माले के उजियार पुर थाना घेराव में अपराधियों, शराब माफियाओ एवं नकाबपोश गुन्ड्डो पर कानूनी कार्रवाई किया जाय–फूलबाबू सिंह।
#MNN@24X7 समस्तीपुर। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी के आह्वान पर आज सातन पुर के दलित नवालिक 14 बर्षीय स्वाति कुमारी के 23 सितम्बर की आधी रात को भाजपा नेता रूमान अहमद साबरी, अपराधी मो इम्त्याज उर्फ रिन्कू एवं एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सामूहिक ब्लात्कार एवं हत्या कर उसी के घर में लाश को टान्ग दिया गया था। इस कान्ड के खिलाफ भाकपा माले लगातार आन्दोलन कर रही है। ब्लात्कारियो एवं हत्याकांड में सन्लिप्त लोगों को सान्सद नित्यानंद राय का सन्रक्षण प्राप्त है।उजियार पुर का थानाध्यक्ष गैंगरेपिस्टो को बचाने के लिए मोटी रकम लेकर साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया है।
भाकपा माले आज उजियार पुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, अपराधियों और शराब माफियाओ से सांठ गांठ की जांच करने, स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजादेने, उजियार थाना कान्ड सन्ख्या 333/22में निर्दोष लोगों मुक्त करने, सहित अन्य मान्गो को लेकर भाकपा माले जिला कार्यालय लेलिन आश्रम माल गोदाम चौक पर से जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, फूल बाबू सिंह, महावीर पोद्दार, जीवछ पासवान, उपेन्द्र राय, अमित कुमार, जयन्त कुमार, फिरोजा बेगम, आफताब आलम, मो खुर्शीद, सत्यनारायण महतो, रौशन यादव के नेतृत्व में गगन भेदी नारे स्वाति कुमारी को न्याय दो, ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड के दोषियों को जेल के अन्दर बन्द करो, उजियार पुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो, उजियार पुर थानाध्यक्ष एवं शराब माफिया अपराधियों के गठजोड़ को ध्वस्त करो, बढते अपराध पर रोक लगाओ आदि नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय मुख्य गेट को घेर लिया जहाँ गन्गा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई।
वक्ताओं ने कहा जिले अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढोतरी हो गई है। भाजपा के इसारे पर घटनाओं को अन्जाम दिया जा रहा है। वहीं स्वाति कुमारी के साथ सामूहिक ब्लात्कार और नॄशन्सता पूर्वक हत्या की घटना का आज 24 दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
थानाध्यक्ष उजियार पुर ने साक्ष्य छिपा कर एवं मोटी रकम लेकर घटना को रफा-दफा करने का प्रयास में लगी हुई है। जबकि पुलिस जिस समय स्वाति कुमारी की लाश बरामद की थी उस समय उसके प्राइवेट पार्ट पर स्पर्म लगा हुआ था। वह अर्धनग्न अवस्था में थी। उसके बायें पैर टुटे हुए थे। शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान थे। शरीर में सूई चुभाया गया था। इन सारे साक्ष्यो को इन्क्वेस्ट में नहीं लिखा गया। गर्दन पर रस्सी से हत्या करने का निशान साफ दिखाई दे रहा था जबकि शव गमछा से टान्गा गया था।
जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, महावीर पोद्दार, फूल बाबू सिंह, जीवछ पासवान, अमित कुमार एवं जफर अन्सारी की छ:सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने जिला के हेड क्वार्टर एस डी पी ओ अमित कुमार से मिल कर मान्गो ज्ञापन सौंपा। दोषियों को सजा दिलाने तक एवं स्वाति कुमारी को न्याय मिलने तक सन्घर्ष जारी रखने का ऐलान किया गया।