#MNN@24X7 दरभंगा। मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा औपनिवेशिक मानसिकता का जड़ से समापन विषय पर केन्द्रित जिला युवा उत्सव : युवा संवाद – इंडिया @ 2047 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप नगर आयुक्त सुधांशु कुमार, जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी फारुक इमाम द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में उपनगर आयुक्त सुधांशु कुमार ने कहा कि भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जिस तरह से युवाओं के प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की पहल निश्चित ही प्रशंसनीय है।
इस मौके पर मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस मौक़े पर नेहरू युवा द्वारा, दरभंगा चयन समिति सदस्य श्री संजीव साह, संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री विमलेश कुमार, श्री संतोषदत झा, चंद्र प्रकाश कर्ण उर्फ़ टिंकू, श्री कुंदन सिंह, सुमित सिंह, पिंटू भंडारी , ललित झा, युवा समाजसेवी प्रशांत झा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही।