पेंशनभोगी व कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों के लंबित वेतन के अविलंब भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भेजा ई-मेल।

#MNN@24X7 दरभंगा। बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पेंशनधारियों एवं कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर भी विगत तीन महीने के लंबित वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं होने पर पूर्व विधान पार्षद सह बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक सेवा संघ के महासचिव प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने गहरा क्षोभ जताया है।

बुधवार को उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ईमेल भेजकर कहा कि बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों के पेंशन एवं वेतन का भुगतान दुर्गा पूजा के त्योहार में भी नहीं होना सरकार के शिक्षा एवं वित्त विभाग की शिक्षाकर्मियों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि विगत अगस्त महीने से ही राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पेंशन तथा वेतन नहीं मिलने से त्योहार का रंग फीका पड़ने के साथ ही कर्मियों के परिवार को बेवजह आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। नतीजा है कि अधिकतर पेंशनभोगियों की दवाई एवं बच्चों की पढ़ाई के साथ रोजमर्रा की आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति बाधित हो गयी है।

प्रो चौधरी ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ईमेल से पत्र भेजकर कार्यरत एवं पेंशनभोगी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की माली हालत पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए दीपावली एवं छठ पर्व से पहले लंबित वेतन एवं पेंशन के भुगतान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।