#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 19/10/22 पूर्व मध्य रेलवे,दानापुर मंडल अंतर्गत आरा स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी,जिला प्रशासन भोजपुर एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एवं यात्री सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर के साथ-साथ डाउन में भी नशाखुरानी, जहरखुरानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
साथ ही यात्रियों से अपील की गई किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी सामान ना खाएं, किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती भी ना करें, ट्रेन में टिकट लेकर ही यात्रा करें,स्टेशन परिसर एवं ट्रेन को साफ सुथरा रखने में रेल प्रशासन की मदद करें, ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर यात्रा ना करें, चेन पुलिंग ना करें ट्रेन पर पथराव ना करें, किसी प्रकार की कोई समस्या हो आप रेल प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 139 एवं जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर 1512 पर कॉल कर आप सहायता ले सकते हैं।
इस जागरूकता अभियान में भोजपुर जिला के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह जी के निर्देश पर टाउन नवादा थाना के इंचार्ज एवं महिला एसएचओ जीआरपी के थानाध्यक्ष आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी अपने दल बल के साथ केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान, राजेश टंडन, सुमित अग्रवाल मौजूद थे।
19 Oct 2022
