अल्पसंख्यक मोर्चा के उजियार पुर प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर चुने गए-गन्गा प्रसाद पासवान।
आमरण अनशन से मिला सफलता, मांगें हुई पूरी विरोधी में बौखलाहट-समीम मन्सूरी।
शिक्षा और रोजगार के लिए छात्र-युवाओं को करेंगे एकजुट-मो फरमान।
#MNN@24X7 उजियारपुर। आज अन्गार घाट पन्चायत में भाकपा माले की विस्तारित बैठक आयोजित समीम मन्सूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में भाकपा माले के नये 25 सदस्यों को सदस्यता प्रदान किया गया एवं उन्हें पार्टी संविधान एवं गोपनियता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर सदस्योंको सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की भाजपा की कुशासन नीति के कारण संविधान,लोकतंत्र एवं आम आवाम के मौलिक अधिकार सन्कट में हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लूटतन्त्र राजसत्ता से चलकर ग्रासरूट तक पहुंच गया है। इसे जनसन्घर्ष और जन आन्दोलनों से ही बदलाव लाया जा सकता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि भाजपा के शासन तन्त्र में दलितों, पिछङो एवं अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हुए हैं। जिसे सन्गठित जनसन्घर्ष से ही मुकाबला करना होगा। उन्होंने उजियार पुर अल्पसंख्यक मोर्चा के उजियार पुर प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर मो आलमगीर को क्रांतिकारी बधाई दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी के सदस्य समीम मन्सूरी ने कहा कि भाकपा माले के अन्गार घाट पन्चायत भवन पर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन की मांगे पूरी हुई पानी टन्की भी लगा और भ्रष्ट कार्यपालक सहायक वसन्त कुमार को पन्चायत से हटाया भी गया किन्तु आमरण अनशन के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले पन्चायत की जनता को जबाब दे कि उनकी कितनी मांग पूरी हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर समाज का निर्माण करने एवं भ्रष्टाचार मुक्त पन्चायत बनाने के लिए सन्घर्ष और तेज किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी के सदस्य एवं आइसा के प्रखंड सचिव मो फरमान ने कहा कि बढती बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्रों एवं युवाओ को एकजुटहोकर शिक्षा और रोजगार विरोधी केंद्र की मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ जनसन्घर्ष तेज करना होगा।
भाकपा माले ने नये सदस्य मो आलमगीर, मो नदीम, चन्दन कुमार सहनी, दहाउर सहनी, धर्मेन्द्र सहनी, विपिन पासवान, मो प्यारे आलम, मो सलाम, मो अताबुल खान, मनोज पासवान, अयूब खान, नितेश कुमार, मो इशरार, के आलावे अन्य लोग मौजूद थे।