#MNN@24X7 दरभंगा, 21 अक्टूबर 2022 :- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा बहेड़ी प्रखण्ड स्थित उच्च विद्यालय परिसर में स्वागत-गान व राष्ट्रगान के साथ रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) रिचा गार्गी, रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार सुमन व बहेड़ी प्रखण्ड के बी.पी.एम. भास्कर झा सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। गौरतलब है कि 05 वर्षों की लम्बी अवधि के बाद प्रखण्ड स्थित आयोजित इस रोजगार मेले में युवक-युवतियों की भीड़ उमर पड़ी।
अपने संबोधन में डी.पी.एम. रिचा गार्गी ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरताल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रहीं हैं। स्वरोजगार हो, या कोई सामाजिक कार्य सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहीं है जीविका दीदीयाँ।
उन्होंने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक ही मंच पर उपस्थित कर क्षेत्र के युवा-युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया है।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्षों बाद आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाये, अपने सभी साथियों को भी रोजगार मेला की सूचना तत्काल दें, जिससे कोई साथी इस अवसर के लाभ से चूक न जाय और अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठायें।
जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ इच्छुक उमीदवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने व स्वरोजगार से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन गया है।
रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार सुमन ने रोजगार मेले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्धता का मंच हैI उन्होंने जानकारी दी रोजगार मेला में कुल 948 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। इस मेले में कुल 13 कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाया, जिसके अंतर्गत सीधी भर्ती के लिए कुल 315 अभ्यर्थियों स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण में 185 व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में प्रशिक्षण हेतु कुल 128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मौके पर जीविका जिला कार्यालय से सौरभ कुमार के साथ-साथ बहेड़ी जीविका प्रखण्ड कार्यालय से बी.पी.एम भास्कर झा, एसी सुरभि, इम्तियाजुर रहमान, राजेश महतो सीसी इन्द्रदेव यादव, नंदकिशोर राय, राजेश भगत, रचना पराशर, पूजा, कोमल, पुष्पा, सोनम, लेखापाल-अजीत महतो, कार्यालय सहायक कुमार निषिद्ध व अन्य कर्मी सहित सभी कैडर मौजूद थे।