#MNN@24X7 दरभंगा। सिटीजन आवाज़ एवं प्रेरणा फाउंडेशन और चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल उपस्थित रहें साथ की महाविद्यालय के राष्टीय सेवा योजना इकाई एक के पदाधिकारी प्रो रितिका मोर्या एवं इकाई दो के पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठोर उपस्थित रहें .वही सिटिज़न आवाज़ अखबार की ओर से स्थानीय संवाददाता अफज़ल खान और मो मोआज़ हुसैन उपस्थित रहें.

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा की महात्मा गांधी का एक सपना था पेड़ पौधे को जीवित रखना उसी सपने को हम सभी को साकार करना है। वही इकाई 1 के पदाधिकारी प्रो रितिका मोर्या ने कही की ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन मिलता है इकाई 2 के पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठोर ने वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए कहा की हरियाली खुशहाली जीवन काल हरियाली खुशहाली जीवन की कामना की जाती है इन्होंने सिटीजन आवाज के इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि हरियाली खुशहाली पेड़ पौधे लगाकर हरियाली खुशहाली वृक्ष लगाने का काम किया।

कार्यक्रम में नेहा कुमारी ,कोमल कुमारी, रिंकू कुमरी,सुप्रीया कुमारी, अभय,पूनम,जय श्री, सबा नाज,वैदेही प्रासर,अरविंद कुमार यादव उपस्थित थे।