नालंदा। बिहार के नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक करोड़पति साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 6 लाख 70 हजार, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर सहित तीन मोबाइल सेट मिला है. इसके अलावा 15 जमीन के डीड सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साइबर क्राइम का कितना बड़ा अपराधी है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज कुमार उर्फ बैदा (28) पिता स्व.ओमप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव से गिरफ्तार किया है.
23 Oct 2022