दरभंगा। आज दिनांक 21.1.2022 को कुलपति महोदय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परीक्षा परिषद् की बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी; जिसमें परीक्षा परिषद् के सदस्य प्रति कुलपति, सभी संकायाध्यक्ष, विशेष आमंत्रित सदस्य , कुलसचिव आदि सम्मलित हुए। इस बैठक में छात्र हित में कतिपय महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2021 के विज्ञान तथा वाणिज्य विषयों के प्रकाशित परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्रों के आवेदन के आलोक में कुलपति महोदय के द्वारा गठित समिति के अनुशंषा की समीक्षा की गयी । जांच के क्रम में समिति ने सम्बंधित विषयों के विशषज्ञों को आमंत्रित कर छात्रों के आवेदन के आलोक में उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन करवाया। अवलोकन के क्रम में विशषज्ञों ने यह पाया कि मूल्यांकन कार्य अत्यधिक संतोषजनक एवं उदारतापूर्वक सम्पादित किया गया है; तथा किसी भी छात्र को उनके उत्तर आलेख के तुलना में किसी भी तरह से कम अंक प्रदान नहीं किये गए हैं ।इस कारण ही परीक्षाफल का प्रतिशत डाटा सेंटर द्वारा दिए गए जानकारी से बेहतर पाया गया।

यथा, स्नातक विज्ञान तृतीय खंड परीक्षा 2021 में औसतन 85.5% परीक्षार्थी सफल हुए जिसमे 57.5 % परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी एवं 28% द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार स्नातक वाणिज्य तृतीय खंड परीक्षा 2021 में औसतन 95.8 % परीक्षार्थी सफल हुए जिसमे 43.5 % परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी एवं 52.8 % द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इतने अच्छे परीक्षाफल के बावजूद परीक्षा परिषद् ने व्यापक छात्रहित में यह निर्णय लिया कि कोविड महामारी को धयान में रखते हुए ट्रांजिटरी रेगुलेशन का उपयोग करते हुए अधिकतम सात अंक आवश्यकतानुसार प्रदान करते हुए अनुत्तीर्ण छात्रों का परीक्षापाल पुनः प्रकाशित किया जाय।

WIT के पंचम सेमेस्टर (2017-21) तथा सप्तम सेमेस्टर (2018 -22) के IT कोर्स के परीक्षाफल में भी इसी अनुरूप परीक्षाफल संशोधित करने का निर्णय हुआ।

परीक्षा परिषद ने NCCF डाटा सेंटर की कार्य प्रणाली एवं विश्वविद्यालय के साथ उनके असहयोगात्मक रवैये तथा छात्रों में बेवजह भ्र्म फैलाने के आचरण की तीव्र भर्तसना की।