#MNN@24X7 दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत डरहार पंचायत के डरहार गाँव के मुसहरि टोल पर विगत 4 दिनों से कोल्ड डायरिया की शिकार करीब 4 दर्जनों से अधिक मरीज हो चुके है।बीती रात एक मरीज की मौत भी हो चुकी है जिसका नाम सुन्दर सदा है जिसका उम्र करीब 50 वर्ष बताया जा रहा है।
उक्त घटना को देखते हुए स्थानीय मिथिला स्टूडेंट यूनियन के समाजसेवी नौजवान नीरज भारद्वाज और पवन चौधरी ने तत्परता से घटना एवं लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्थानीय CHC प्रभारी से संपर्क कर एक लिखित ज्ञापन देकर आज एक विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन करवाया जिसकी अध्यक्षता खुद सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी ने खुद किये एवं शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों की जाँच कर दवा दिया गया।
अपनी तत्परता के साथ शिविर में मौजूदगी देने वाले स्थानीय नौजवान नीरज भारद्वाज ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही थी। जिससे पूरे क्षेत्र को इस वाइरल बीमारी से खतरा का सामना करना पड़ता। स्थानीय जनप्रतिनिधि की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई सकारात्मक पहल एवं सहयोग देखने को नहीं मिल रहा है। लोगों के अंदर परेशानियाँ बढ़ती ही जा रही है।
वहीं कैंप की अध्यक्षता कर रहे CHC प्रभारी डॉक्टर तारिक मंजर ने बताया की स्थानीय लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखने की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही अगर आज इस प्रकार का कैंप नहीं लगाया जाता तो फिर लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था।
कैंप में डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर मनोज कुमार,डॉक्टर तब्बसुम मारा, डॉक्टर अंशु कुमारी एवं दीपक कुमार उपस्थित थे।