दरभंगा । बैंड ट्रोली एसोसिएशन दरभंगा की इस बैठक में बैंड पार्टी के जितने भी संचालक थे सभी उपस्थित थे। उन सभी ने इन 3 सालों से हो रही दिक्कतों पर चर्चा की और कहा कि 3 साल यानी 4 सीजन कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित बैंड ट्रॉली एवं ऑर्केस्टा कलाकार को हुई है।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नम्र निवेदन करते हुए कहा कि विगत 3 वर्षों से सरकार हरेक मजदूर और बिजनेस वालों को किसी न किसी रूप से काम लेते हैं, परन्तु हम बैंड और ट्रॉली वाले कलाकारों को जो बस इस कलाकारी पर निर्भर करते हैं उनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता।

इस साल यानी 2022 में जनवरी में मात्र तीन माह लगन है और फरवरी में 5 इसके बाद 20 अप्रैल से लग्न है। इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए सरकार हम कलाकारों को जनवरी-फरवरी में काम करने का इजाजत दें। तो हम सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए। सुरक्षित दूरी तथा मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए कार्य को संपादित करेंगे।अगर हम सभी अपने कार्य में लग जाएंगे तभी दो वक्त की रोटी का की व्यवस्था कर हम बैंड पार्टी वाले अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे और अपने पारिवारिक जीवन का गुजारा कर सकेंगे।