#MNN@24X7 दरभंगा, 26 अक्टूबर – सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (L&T CONSTRUCTION SKILLS TRAINING INSTITUTE) द्वारा 04 नवम्बर 2022 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 04ः00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा *कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन* के कुल – 500 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कर का आयोजन किया गया है, जिसमें 8वीं, 12वीं एवं आई.टी.आई (फिटर, वेल्डर, कारपेंटर) उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 19 वर्ष से 35 वर्ष तक निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट गुजरात (AHMEDABAD MUMBAI BULLET TRAIN PROJECT (GUJARAT) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल अभ्यर्थियों को 16,000 रुपये प्रतिमाह माह प्रशिक्षण के उपरांत दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना *बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र* के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि *जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।