29 अक्तूबर से नौ नवंबर तक सभी पंचायतों के लोगों को करेगा जागरूक

सिविल सर्जन ने लोगों से की आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील

#MNN@24X7 दरभंगा 29 अक्तूबर. जिला में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके. इसे लेकर विभाग की ओर से लागातार कोशिश की जा रही है. आमजनों तक यह सुविधा पहुंच सके. इसके लिये विभाग की ओर से जागरूकता पर बल दिया जा रहा है, ताकि पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके. विभाग का मानना है कि अधिकांश लोगों का कार्ड बनना बांकी है.

सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने के लिए ये आवश्यक है कि इस योजना से संबंधित जन जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार की गतिविधियां निरंतर चलाई जाये, ताकि आम जनों तक योजना एवं इसके लाभों की जानकारी पहुंचे एवं जरूरतमंद पात्र लाभार्थी स-समय योजना का लाभ ले सके.

बाहर से आने वाले लोगों को दी जायेगी जानकारी

छठ महापर्व के दौरान अधिकाधिक प्रवासी परिवार के साथ त्योहार मनाने अपने- अपने घर पहुंचते हैँ. इसके मद्देनजर छठ महापर्व के दौरान 29 अक्टूबर से 09 नवंबर तक जिले में प्रचार- प्रसार के लिये जागरूकता रथ रवाना किया गया. सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर आयुष्मान भारत जागरूकता रथ को किया रवाना जो सभी पंचायतों, नगर निगम दरभंगा के क्षेत्राधिन एवं नगर परिषद बेनीपुर के क्षेत्राधीन सहित जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लोगों को जागरूक करेंगे.

पात्र लाभार्थियों का बनता है गोल्डन कार्ड

केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इसमें सोशल इकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया था. बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसी के तहत लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है. योजना के तहत पांच लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.

सभी लाभुकों का बनेगा अलग अलग कार्ड

एसीएमओ डॉ एसएस झा के द्वारा लोगों से अपील की गयी कि इस दौरान अधिकाधिक लोग अपने- अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री हितग्राही पत्र या राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में अवस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बना सकते हैं.

बताया कि आयुष्मान पत्र में वर्णित सभी लाभुकों का अलग- अलग आयुष्मान कार्ड बनाना है. इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश महतो, अपर उपाधिक्षक-सह-सहायक प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग डॉ. सत्येंद्र मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीरेंद्र कुमार, डीपीएम हेल्थ डॉ. विशाल कुमार उपस्थित थे.