#MNN@24X7 अंगारघाट, उजियार पुर, भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि उजियार पुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पन्चायत सहित प्रखंड अन्तर्गत 06 पन्चायतो के करीब 20 से ज्यादा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर अनाज का वितरण नहीं किया गया। सैकड़ों मजदूर एवं गरीब परिवार को गेहूं के अभाव के कारण भारी कठिनाइयों का जहाँ सामना करना पड़ा वहीं खुले बाजार में 30-35 रूपये प्रति किलो गेहूं खरीदने को विवश हुए।

जब भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने डी एस ओ से बात की तो उन्होंने बताया कि गोदाम में अनाज उपलब्ध नहीं होने के कारण करीब 20 डीलरों को आवन्टन नहीं किया गया है जिन्हें जल्द ही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि छठ जैसे महापर्व में अनाज नहीं वितरण करना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है। अगर प्रशासन सजग होती तो गरीब अनाज से वन्चित नहीं होते। उन्होंने जोर देकर कहा कि विक्रेताओं द्वारा कम वजन देना और निर्धारित दर से अधिक राशि लाभार्थियों से वसूला जाता है इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाय।