जिला अतिथि गृह में होगी विभागीय समीक्षा बैठक।
जाले अवस्थित कृषि फार्म का करेंगे निरीक्षण।
जाले के किसान चौपाल में करेंगे शिरकत।
अहिल्या गौतम महोत्सव 2022 का करेंगे उद्घाटन।
#MNN@24X7 दरभंगा, 01 नवम्बर – कृषि मंत्री बिहार सरकार कुमार सर्वजीत 2 नवंबर के 11:00 बजे पूर्वाह्न में मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा का निरीक्षण करेंगे। तदोपरांत मध्याह्न 12.30 बजे से जिला अतिथि गृह में आयोजित बैठक में रवि अभियान एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
अपराह्न 4 बजे कृषि विज्ञान केंद्र, जाले का निरीक्षण करेंगे तथा वही आयोजित किसान चौपाल में शिरकत करेंगे।
तदोपरांत 4.30 बजे अहिल्या गौतम महोत्सव- 2022 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे तथा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।